In Pics: सोनम की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाने पहुंची उनकी ये खास सहेलियां
सोनम की बेहद खास दोस्त और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी सोनम की संगीत सेरेमनी में पहुंची, Photos- Manav Manglani
फिल्म इंडस्ट्री से सोनम कपूर की बेहद खास दोस्त जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आईं.
खुशी और जाह्नवी भी सोनम की संगीत सेरेमनी में पहुंच गई हैं.
सोनम के अंकल संदीप मारवाह भी अपनी पत्नी के साथ संगीत सेरेमनी के लिए पहुंच गए हैं.
पिता अनिल कपूर भी पत्नी सुनीता कपूर के साथ वेन्यू पर पहुंच चुके हैं और मेहमानों का स्वागत करते दिख रहे हैं. अनिल कपूर भी इस दौरान सफेद रंग के कुर्ता पहने में नजर आए.
सोनम कपूर अपनी संगीत सेरेमनी के लिए तैयार हैं और इस खास दिन के लिए उनका लुक भी सामने आया है. सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी का थीम व्हाइट है. इसलिए सोनम ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर का मिक्स लहंगा अपनी संगीत सेरेमनी के लिए पहना है.
शनाया के साथ उनकी मां महीप कपूर ऑफ व्हाइट शरारा पहने नजर आईं.