अपने संगीत के लिए देसी स्वैग में नजर आईं सोनम कपूर, देखें बेहद खास तस्वीरें
सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपनी संगीत सेरेमनी के लिए तैयार हैं और इस खास दिन के लिए दोनों का लुक भी सामने आया है.
मेहंदी सेरेमनी में दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते दिखे.
रविवार को सोनम की मेहंदी सेरेमनी थी, जिसे अटेंड करने के लिए होने वाले दूल्हे राजा आनंद सोनम के घर पहुंचे थे.
संगीत सेरेमनी की थीम सफेद रखी गई है इसलिए सोनम और आनंद दोनों ने संगीत सेरेमनी के लिए व्हाइट कलर का ड्रेस कैरी किया है.
ये देखिए सोनम कपूर को फुल लुक. इस लहंगे में सोनम कपूर किसी परी से कम नहीं लग रहीं.
संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे को सोनम कपूर ने हैवी नेक्लेस, इयररिंग्स और मांग टीका के साथ कैरी किया है.
सोनम ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर का मिक्स लहंगा अपनी संगीत सेरेमनी के लिए पहना है.
हेयर स्टाइल की बात करें तो सोनम ने इसे एक दम सिंपल रखा है और गजरे के साथ चोटी की है.