सुपरहीरो की फिल्म में विलेन बनना चाहती हैं सोनम कपूर
अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि अगर उन्हें किसी सुपर हीरो फिल्म में कास्ट किया गया तो वह खलनायिका की भूमिका निभाना चाहेंगी क्योंकि खलनायकों की कहानियां भी शानदार होती हैं. ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ होने पर सोनम ने अपने प्रशंसकों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा लिया.
सोनम ने बताया कि हॉलीवुड में उनकी पसंदीदा अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप हैं.
अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें खुद पर भरोसा है और यही मुश्किल हालात में सही फैसले करने में उनकी मदद करता है.
वहीं एक प्रशंसक ने 'प्रेम रतन धन पायो' के सह-कलाकार सलमान खान के बारे में बताने को कहा तो सोनम ने उन्हें सुपर हीरो बताया.
एक प्रशंसक के अब तक निभाई गई भूमिकाओं में से सबसे पसंदीदा भूमिका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मैं किसी एक भूमिका का चयन नहीं कर सकती. मुझे अब तक निभाए अपने सभी किरदार पसंद हैं.
उनके पिता अभिनेता अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है.
एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें किसी सुपरहीरो फिल्म में लिया जाए तो वह नायिका की भूमिका निभाना चाहेंगी या खलनायिका की? इस पर सोनम ने कहा कि मुझे लगता है कि खलनायक के पास भी कहने के लिए बेहतरीन कहानियां होती हैं.