पति को कार में सोनम ने दी KISS तो जीभ चिढ़ाने लगे आनंद, देखें CUTE तस्वीरें
अगर आनंद के स्टाइल की बात करें तो वो येलो टी शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आए. इस दौरान वो व्हाइट स्निकर्स पहने दिखे.
इस दौरान दोनों के चेहरों पर छाई खुशी देखते ही बन रही थी. डिनर पर आनंद के साथ उनके दोस्त भी नजर आए.
शादी के बाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा साथ में वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों अपने-अपने बिजी शेड्यूल के कारण हनीमून पर नहीं जा पाए हैं. (PHOTOS- मानव मंगलानी)
इस दौरान सबसे खास मूमेंट तब सामने आया जब डिनर से लौटते वक्त सोनम औऱ आऩंद कार में बैठे तो सोनम ने उन्हें किस किया तो बदले में आनंद उन्हें जीभ चिढ़ाते हुए नजर आए.
इस दौरान सोनम कपूर सफेद रंग के कॉटन कुर्ते में नजर आईं, अगर ड्रेसिंग सेंस की बात करें तो सोनम थोड़ा डिसअपॉइंट करती दिखीं.
सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ रात डिनर पर गईं थी. इस दौरान वो आनंद के साथ हाथों में हाथ डाले रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिखाई दिए.