कैंसर से जंग जीतकर लौटी सोनाली बेंद्रे ने पति के साथ मनाया BIRTHDAY, देखें बेहद खास तस्वीरें
गोल्डी ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सोनाली, लोग कहते हैं कि आपका जीवनसाथी आपका सबसे अच्छा दोस्त होना चाहिए, आपका आइना, आपकी ताकत और आपकी प्रेरणा. लेकिन तुम मेरे लिए इससे कहीं गुना ज्यादा हो. साल 2018 तुम्हारे लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है लेकिन तुमने इन हालातों को बेहद खूबसूरती से सामना किया.' (तस्वीर -Instagram)
सोनाली ने अपना जन्मदिन अपने पति गोल्डी बहल और अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मनाया. इस ग्रैंड बर्थडे स्पेशल की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (तस्वीर -Instagram)
कई महीनों से कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे कुछ वक्त पहले ही भारत वापस लौटीं हैं. लेकिन इस बार उनके लिए जिंदगी और उसे देखने का नजरिया बिल्कुल बदल गया है. (तस्वीर -Instagram)
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं सोनाली अपने पति और दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मना रही हैं. (तस्वीर -Instagram)
सुजैन ने तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा और उन्हें अपनी प्रेरणा बताया. (तस्वीर -Instagram)
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनाली के बर्थडे बैश की ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. (तस्वीर -Instagram)
अपनी पत्नी के जन्मदिन की खुशी में पति गोल्डी बहल लोगों को मिठाइयां बांटते नजर आए. साथ ही गोल्डी ने अपनी पत्नी के लिए बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा. (तस्वीर - मानव मंगलानी)
इस दौरान एक्ट्रेस गायत्री भी सोनाली के बर्थडे बैश में पहुंची. (तस्वीर - मानव मंगलानी)
सोनाली बेंद्रे ने आज अपना 44वां जन्मदिन मनाया है और इस बार उनका ये जन्मदिन कई मायनों में बेहद खास है. (तस्वीर - मानव मंगलानी)
सोनाली के इस बर्थडे बैश में शामिल होने उनके करीबी दोस्त ऋतिक रोशन, कुणाल कपूर और सुजैन खान भी पहुंची. (तस्वीर - मानव मंगलानी)
गोल्डी ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सोनाली, लोग कहते हैं कि आपका जीवनसाथी आपका सबसे अच्छा दोस्त होना चाहिए, आपका आइना, आपकी ताकत और आपकी प्रेरणा. लेकिन तुम मेरे लिए इससे कहीं गुना ज्यादा हो. साल 2018 तुम्हारे लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है लेकिन तुमने इन हालातों को बेहद खूबसूरती से सामना किया.' (तस्वीर - मानव मंगलानी)