हेयर कट कराते समय रो पड़ीं कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे, न्यूयॉर्क से आई पहली तस्वीर
सोनााली ने ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'हर दिन एक नया चैलेंज और विक्ट्री लेकर आता है, इसलिए मैं #OneDayAtATime चैलेंज ले रही हूं. मैं बस पॉजिटिव आउटलुक मेंटेन करने की कोशिश कर रही हूं. सचमुच #SwitchOnTheSunshine- यह मेरा इससे डील करने का तरीका है. मैं जिससे गुजर रही हैं उसे शेयर करना भी इसी का एक हिस्सा है. मैं उम्मीद कर सकती हूं कि ये आपको याद दिलाएगा कि सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और कहीं कोई ये भी समझेगा कि आप किस स्थिति से गुजर रहे हैं.'
कुछ दिनों पहले जब सोनाली ने कैंसर होने का ऐलान किया था तब हर कोई हैरान रह गया था. पिछले महीने तक ये अभिनेत्री 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में बतौर जज काम कर रही थीं, लेकिन हाल ही में उनकी जगह हुमा कुरैशी को जगह दिया गया है.
अभिनेत्री सोनाली बेंद्र ने जब कैंसर होने की बात बताई तो हर कोई शॉक्ड रह गया. ये अभिनेत्री न्यूयॉर्क में अपना इलाज कर रही हैं. आज सोनाली ने न्यूयॉर्क से अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की है.
गोल्डी बहल के साथ उनकी ये तस्वीर देखने को मिली है.
(Photo: Sonali Bendre Instagram)
गोल्डी बहल के चुप कराने के बाद सोनाली फिर वहां मस्ती करती नज़र आईं.
ये तस्वीर पोस्ट करते हुए सोनाली ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें जितना प्यार और सपोर्ट उन्हें मिला है वो पाकर वो अभिभूत हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे बाकी लोगों की कहानी जानने के उनमें इससे लड़ने की और हिम्मत आई गई.
सोनाली ने अपनी ये तस्वीरें और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
उनके पति गोल्डी बहल उनके साथ हैं. उन्होंने यहां पर सोनाली को संभाला.
यहां पर सोनाली खुद को संभाल नहीं पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए.
बॉलीवुड से लेकर फैंस तक हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहा है.
हेयर कट के समय शुरु में तो सोनाली मुस्कुराती रहीं लेकिन बाद में वो इमोशनल हो गई हैं.
ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब सोनााली अपने बाल कटवाने एक सैलून पहुंचीं.
ये तस्वीर देखकर आप भी इमोशनल हो सकते हैं.