Photos: लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं सोनल चौहान, काफी समय बाद आई हैं नज़र
रैंप वॉक के बाद ये तस्वीर सोनल ने अपने इंस्टा पर पोस्ट की.
बुधवार शाम से मुंबई में शुरू हुए लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 (एलएफडब्ल्यू) में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने जलवा बिखेरा. यहां रैंप पर कल अभिनेत्री सोनल चौहान भी नज़र आईं.
सोनल चौहान ने यहां रैंप पर फैशन डिजाइनर सोनल वर्मा के लिए वॉक किया.
सोनल चौहान यहां Showstopper बनकर रैंप पर उतरीं.
इसके बाद सोनल चौहान को बॉलीवुड में कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली.
इस ब्लैक ड्रेस में सोनल चौहान बहुत ही सेक्सी नज़र आ रही थीं.
रैंपवॉक के बाद सोनल ने कहा कि उन्हें ये ड्रेस बहुत ही ज्यादा पसंद आया.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि सोनल चौहान ने बॉलीवुड में इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत से डेब्यू किया था. इस फिल्म में इन्हें काफी पसंद किया गया था.
(Photo: Manav Mangalani)