PICS: पापा सैफ के बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में भाई इब्राहिम के साथ पहुंची बेटी सारा अली खान
इस पार्टी में करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं. करिश्मा ने सैफ के केक काटने की ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कल अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके इस खास मौके के उनके परिवार ने और भी खास बना दिया. करीना कपूर ने सैफ के लिए बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जिसमें बेटी सारा और बेटे इब्राहिम सहित परिवार कई लोग पहुंचे. आगे देखिए तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सारा इस पार्टी में अकेले नहीं बल्कि भाई इब्राहिम के साथ पहुंची थीं.
इस तस्वीर को देखकर आप भी कह सकते हैं कि इब्राहिम बिल्कुल सैफ की कॉपी हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी का आयोजन करीना कपूर ने किया था. (Photo: Manav Mangalani)
जब सारा पार्टी खत्म करके लौट रही थीं उस दौरान ये तस्वीरें क्लिक की गईं.
सारा जल्द ही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
White शोल्डर टॉप, मैचिंग हॉट पैंट और हाई डेनिम बूट्स में सारा गज़ब ढ़ा रही थीं.
सारा अली खान कुछ इस हॉट अंदाज में पापा की बर्थडे पार्टी में पहुंची.