नन बनने के बाद सोफिया का बड़ा बयान, अब कभी शादी, सेक्स और बच्चे नहीं करूंगी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सोफिया ने बताया कि वो एक समय कथित तौर पर एक बुरे संबंध में थीं, जहां सोफिया ने एक बार अपने आप को मारने की कोशिश भी की थी.
सोफिया ने कहा, मानवता मेरा धर्म है. मैं न तो हिंदू हूं और न ही कैथोलिक हूं. मैं केवल प्यार को मानती हूं और धर्म के रूप में मैं सिर्फ एकता में विश्वास करती हूं.
नन बनने के बाद सोफिया ने एक्टिंग और मेकअप ना करने का फैसला किया है. इसके साथ ही सोफिया ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह अब कभी सेक्स, शादी और बच्चे नहीं करेंगी.
एक समय सोफिया हयात का नाम क्रिकेटर रोहित शर्मा से के साथ भी जुड़ा था.
सोफिया अब नन बन चुकी हैं. सोफिया ये दावा कर रही हैं कि उनका दूसरा जन्म माँ 'होली ट्रिनिटी' के तौर पर हुआ है.
मगर वापस होश में आने के बाद वो एक व्यक्ति से मिली जिन्होंने उन्हें आरोग्य होने में मदद की. उस व्यक्ति ने उन्हें ये महसूस कराया कि हमारा शरीर सूर्य से बना हुआ है और सूर्य ही सारी ऊर्जाओं का मुख्य स्रोत है.
‘बिग बॉस-7’ में नजर आ चुकीं सोफिया हयात ग्लैमर को छोड़ कर अध्यात्म का रास्ता अपना लेने की वजह से पिछले हफ्ते सुर्खियों में थीं.