सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लंच करने पहुंची आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 06 Feb 2017 01:25 PM (IST)
1
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिलेशनशिप स्टटेस भले ही कन्फ्यूजिंग हो लेकिन कल ये दोनों साथ-साथ लंच करने पहुंचे.
2
तो वहीं आलिया इन दिनों बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं. (Photo: Manav Mangalani)
3
आलिया ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखीं, उनके हाथ में ब्लैक कलर का बैग भी था. (Photo: Manav Mangalani)
4
लंच के बाद जब ये दोनों स्टार्स मुंबई स्थित एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे उसी दौरान इन्हें क्लिक कर लिया गया. (Photo: Manav Mangalani)
5
(Photo: Manav Mangalani)
6
खबरें ये भी है कि ये दोनों फिल्म 'आशिकी 3' में नजर आने वाली हैं. (Photo: Manav Mangalani)
7
सिद्धार्थ मल्होत्रा कैजुअल ड्रेस में थे. हाल ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'रिलोड' की शूटिंग खत्म की है. (Photo: Manav Mangalani)