कार्तिक आर्यन के साथ वर्क आउट करने GYM पहुंचीं श्रद्धा कपूर, जल्द फिल्म में दिखेगी ये जोड़ी
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. आजकल ये अभिनेत्री जिम के बाहर भी रोज देखी जा रही हैं. आज श्रद्धा कपूर अकेले नहीं दिखीं बल्कि उनके साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन भी नज़र आए. देखिए तस्वीरें
उसके बाद श्रद्धा फिल्म छिछोरे में भी दिखीं. उनकी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की और दर्शकों ने भी उन्हें सराहा.
दोनों सितारों की ये कूल बॉन्डिंग देखकर फैंस इन्हें साथ देखने के लिए उत्साहित हैं.
(Photos: Manav Mangalani)
फिलहाल ये दोनों सितारे इन दिनों साथ-साथ वर्कआउट करने में लगे हैं.
श्रद्धा और कार्तिक को आज जिम के बाद कुछ इस अंदाज में स्पॉट किया गया.
श्रद्धा की इस फिल्म के अलावा कार्तिक फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भी नज़र आने वाले हैं.
वही कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म लुका छिपी में कृर्ति सैनन के साथ दिखे थे.
इनकी फिल्म रोमांटिक कॉमेडी होगी लेकिन फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हो पाया है.
दोनों सितारों की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं.
कुछ समय पहले ही फिल्ममेकर दिनेश विजान ने ऐलान किया कि वो श्रद्धा कपूर और कार्तिक को साथ लेकर फिल्म बनाने वाले हैं.
पिछले दिनों श्रद्धा कपूर फिल्म साहो में प्रभास के साथ नज़र आईँ थीं. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म कुछ खास नहीं चली.