जब 'तलाक' लेने पहुंचे पुलकित सम्राट ने की फोटोग्राफर से हाथापाई
ABP News Bureau | 24 Jan 2017 11:29 PM (IST)
1
हाल ही में श्वेता ने सलमान खान के बर्थडे पर गिफ्ट भी दिया था.
2
पुलकित सम्राट फुकरे, सनम रे, डॉली की डोली जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
3
आपको बता दें कि श्वेता रोहिरा सलमान की मुंहबोली बहन हैं.
4
पुलकित और श्वेता ने साल 2014 में शादी की थी.
5
इस दौरान उस वक्त असहज स्थिति बन गई जब पुलकित एक पत्रकार के साथ हाथापाई में उलझ गए.
6
कुछ तस्वीरों में अभिनेता फोटोग्राफर का कॉलर पकड़े नजर आ रहे हैं.
7
बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने कल मुंबई में एक पत्रकार से हाथापाई की.
8
ये हाथापाई उस वक्त हुई जब पुलकित अपने तलाक के सिलसिले में अदालत पहुंचे थे.
9
संभवत: पुलकित उस वक्त अपना आपा खो बैठे जब अदालत से बाहर निकलते वक्त उन्होंने फोटोग्राफरों को अपनी तस्वीर लेते देखा.
10
पुलकित सम्राट और उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा तलाक के लिए कल बांद्रा परिवार अदालत पहुंचे थे.