✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

SHOCKING: ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में तनिष्ठा चैटर्जी के रंग का उड़ाया गया मजाक!

ABP News Bureau   |  28 Sep 2016 05:29 PM (IST)
1

आपको बता दें कि तनिष्ठा ने अपने बड़े फेसबुक पोस्ट में इसे घुटनभरा अनुभव बताया है.

2

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर चुकी अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं मुंबई में 2016 में राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित होने वाले एक प्रतिगामी (मैं इसे हास्य नहीं कह सकती) और शोर मचाते हुए रंगभेद को बढ़ावा देने वाले कॉमेडी शो में हूं.

3

तनिष्ठा ने आगे लिखा, ‘जिस समाज में सांवली त्वचा को लेकर कई सारी समस्याएं हैं, जहां जाति को लेकर कई तरह की दिक्कते हैं, जिस देश में सांवली त्वचा वाले लोग हाशिये पर है इसपर मजाक बनाना रोस्ट नहीं है.’

4

तन्निष्ठा अपनी हाल में रिलीज फिल्म ‘‘पार्चड’’ के प्रमोशन के लिए निर्देशक लीना यादव और सह-अभिनेत्री राधिका आप्टे के साथ ‘‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’’ में गई थी. अभिनेत्री ने अपने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में बड़ी हताशा में लिखा कि उनकी सांवली त्वचा का मजाक बनाया गया.

5

आपको बता दें कि रोस्ट कॉमेडी का एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें किसी की सहमति से उसका मजाक उड़ाया जाता है.

6

तनिष्ठा ने अपने लंबे फेसबुक पोस्ट में लिखा, जिस देश में अभी भी फेयर एंड लवली/हैंडसम बेचा जाता है, जहां अभी भी लोग रंग के आधार नौकरी से वंचित रह जाते हैं, जहां अभी भी मैट्रिमोनियल साइट पर साफ रंग के दुल्हे और दुल्हन ढ़ंढे जाते हैं और रंग पूर्वाग्रह जहां बहुत मजबूत है.

7

तनिष्ठा के मुताबिक जब उन्होंने ऑर्गेनाइजर को बताया कि वह कैसा महसूस कर रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमने आपको कहा था कि यह एक रोस्ट है. बाद में मैंने उन्हें रोस्ट के अनुभव के बारे में भी बताया. मैंने उन्हें समझाना चाहा कि रोस्ट और भयभीत करने में क्या अंतर होता है. मेरे हिसाब से उन्हें यह समझ नहीं आया होगा.’

8

35 साल की अभिनेत्री ने बताया कि जब शो शुरू हुआ तो उसे बिल्कुल ही अलग अनुभव हुआ. वह यह देखकर दंग रह गई कि मजाक बनाने के लिए उनके पास सिर्फ उसकी त्वचा का रंग था. उनसे कहा गया ‘आपको जामुन जरूर बहुत पसंद होगा. बचपन से आपने कितना जामुन खाया. ’और उसके बाद तो बात सिर्फ इसी दिशा में चलने लगी.

9

तनिष्ठा ने बताया कि जब उसे बताया गया कि उसे मजाक का केंद्र बनना पड़ेगा तो उसने सोचा कि यह संभवत: अमेरिकी टीवी शो ‘‘सैटर्डे नाइट लाइव’’ की तरह का होगा .

10

उन्होंने कहा कि शुरू में मैं इसका हिस्सा बने रहना चाहती थी लेकिन जब पानी सिर से उपर हो गया तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वह सोच भी नहीं सकती थी कि एक इतने बड़े शो में उसके साथ ऐसा होगा.

11

तनिष्ठा ने आगे लिखा, ‘एक बार मुझसे पूछा गया कि आपका सरनेम चटर्जी है तो आप ब्राह्मण हुए…आपकी मां का सरनेम क्या है? मैत्रा! ओह तो वे भी ब्राह्मण हैं. तब उसने अप्रत्यक्ष तौर मुझसे पूछा कि फिर आपका रंग सांवला कैसे है? इससे यह साबित होता है कि जाति, रंग और वर्ग को लेकर हमारी धारणाएं कैसी हैं.’

12

‘‘कल मैं अपनी नयी फिल्म पार्चड के प्रमोशन के लिए निर्देशक लीना यादव और और सह-अभिनेत्री राधिका आप्टे के साथ लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’’ में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थी. वहां मेरे मन को गहरी ठेस लगी.

13

‘पार्च्ड’ अभिनेत्री तन्निष्ठा चटर्जी ने मशहूर टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की निंदा की है. फेसबुक पर अपने लंबे पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि कैसे उन्हें त्वचा के रंग के कारण अपमान सहना पड़ा. तनिष्ठा के मुताबिक, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ शो में उनकी सांवली त्वचा का मजाक उड़ाया गया. इस शो में तनिष्ठा अपनी फिल्म ‘पार्च्ड’ के प्रमोशन के लिए गई थी.

14

तनिष्ठा के मुताबिक ऊंची जाति= साफ रंग= छुत. नीची जाति= सावंला रंग= अछुत. हां मैंने यह कहा है. हमलोगों में से अधिकतर यह मानेंगे नहीं कि सांवले रंग के प्रति हमारी घृणा जाति पूर्वाग्रह की वजह से भी है. यह हमारे लिए सिर्फ फिल्म भर नहीं है. हम इसके जरिए लिंग, बॉडी, रंग, जाति, सेक्सुअलिटी आदि के बारे में बहुत कुछ कहना बताना चाहते हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • बॉलीवुड
  • SHOCKING: ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में तनिष्ठा चैटर्जी के रंग का उड़ाया गया मजाक!
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.