SPOTTED: बच्चों को लेने प्ले स्कूल पहुंचीं सनी लियोनी, एयरपोर्ट पर अनन्या आईं नज़र, देखें Celebs की लेटेस्ट तस्वीरें
आलिया भट्ट, वरुण धवन, सनी लियोनी जैसे कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारे आज पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए. जहां सनी लियोनी अपने बच्चों को लेने प्ले स्कूल पहुंचीं थीं तो वहीं अन्नया पांडे एयरपोर्ट पर दिखीं. आगे तस्वीरें में देखिए आपके फेरवेट बॉलीवुड सितारों ने आज क्या किया और कहां दिखे
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर आज बहुत ही हॉट अवतार में मुंबई में नज़र आईं. (Photos: Manav Mangalani)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी आज मुंबई में दिखे.
हमेशा की तरह कृति सैनन ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिया.
अभिनेत्री कृति सैनन आज मुंबई में बहन नुपूर के साथ नज़र आईं.
सनी लियोनी आजकल अक्सर ही अपने तीनों बच्चों को लेने प्ले स्कूल पहुंचती हैं. आज सनी लियोनी पति के साथ दिखीं.
सनी लियोनी के दोनों बेटे बहुत क्यूट हैं और उनकी तस्वीरों लोगों को काफी पसंद आती है.
आलिया भट्ट का आज स्पोर्टी लुक दिखा. आलिया किसी फिल्म मेकर के ऑफिस मीटिंग के लिए पहुंचीं थीं.
अभिनेता वरुण धवन बहुत ही कूल अंदाज में आज डांस रिहर्सल के लिए पहुंचे.
अनन्या पांडे आज मुंबई में डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर नज़र आईं. इन दिनों अनन्या फिल्म पति पत्नी और वो में बिजी हैं.