शाहरुख खान ने पोस्ट की बच्चों की बेहतरीन तस्वीर, बताए सभी के गुण
शाहरुख ने सुहाना का ग्रेस, आर्यन का स्टाइल और अबराम का शरारत गुण सभी को बताया है. फैंस के अनुसार उन्होंने अपने बच्चों को एक दम सही डिफाइन किया है. सुहाना अपने ग्रेस के कारण ही इतनी लाइमलाइट में रहती हैं, आर्यन के स्टाइल का गवाह तो उनकी सोशल मीडिया अकाउंट है ही.
इतना ही नहीं तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने तीनों को एक एक शब्द में डिफाइन भी किया है. सुहाना, आर्यन और अबराम की तस्वीरों का कोलाज पोस्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा 'मेरी तीन शरारतें: ग्रेस, स्टाइल और चंचल'.
इसके साथ ही फैंस सुहाना को भी जल्द ही किसी फिल्म में देखना चाहते हैं. हर दिन सुहाना की एक से एक बेहतरीन तस्वीर देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि सुहाना सफल बॉलीवुड डेब्यू के लिएृ ऐसी तस्वीरों के जरिए पब्लिक अटेंशन लेना चाहती हैं.
फिल्म में उनके साथ कैटरीन कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आने वाली है. आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
शाहरुख खान जितनी बखूबी फिल्मों में मिले किरदार को पर्दे पर उकेरतें हैं उससे कहीं ज्यादा पर्फेक्शन के साथ वो अपने रियल लाइफ रिश्तों को निभाते हैं. अकसर सबसे छोटे बेटे अबराम की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले किंग खान ने इस बार तीनों बच्चों का एक कोलाज फोटो पोस्ट किया है.
इसके साथ ही बात करें अबराम के चंचल स्वभाव की तो अभी तक आई तस्वीरों में अबराम की चंचलता साफ झलकती है. फिल्मों की बात करें तो फिलहाल शाहरुख खान अपना 52 वां जन्मदिन मनाने के बाद अपनी आने वाली आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.