पत्नी गौरी से इजाजत मिलते ही शाहरुख खान ने शेयर की ये खास तस्वीर
इन दिनों शाहरुख खान अपने बच्चों और परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान की ये तसवीर गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (Photo- Insagram @gaurikhan )
ये तस्वीर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'सालों बाद मेरी क्लिक की हुई तस्वीर मेरी पत्नी को पसंद आई और उन्होंने इसे पोस्ट करने इजाजत दी.' (Photo- Insagram @iamsrk )
बेटी सुहाना के साथ की ये तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख खान थोड़ा इमोशनल थे क्योंकि ये तस्वीर उस वक्त की है जब वो छुट्टियों के बाद अपने बच्चों को एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हेट ड्रॉपिंग माई किड्स टू द एयरपोर्ट..वेन हॉलीडेज एंड.' (Photo- Insagram @iamsrk )
ये तस्वीर शाहरुख खान ने मार्च में शेयर करते हुए लिखा था, 'लवली हॉलीडे क्लाइमेक्सड विद न्यू स्पीड स्कीइंग चैंपियन.' तस्वीर में आपको शाहरुख खान के छोटे लाडले अबराम नजर आ रहे हैं. (Photo- Insagram @iamsrk )
शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ एक बेहद प्यारी तस्वरी शेयर की है. शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ तो अक्सर सेल्फी शेयर करते नजर आते हैं लेकिन ऐसा पहली बार है जब उन्होंने पत्नी गौरी के साथ सेल्फी शेयर की है. (Photo- Insagram @iamsrk )