Bffs सीजन 2 में पत्नी मीरा के साथ पहुंचे शाहिद कपूर, देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें
वहीं शाहिद कपूर भी ब्लैक में दिखें. उन्होंने Dinkar Aneja द्वारा डिजाइन ब्लेजर से पत्नी मीरा के साथ खुद को मैच किया.
शूटिंग के दौरान नेहा धूपिया, शाहिद और मीरा ने साथ में पोज भी दिया.
(Photos: Manav Mangalani)
इस शो की होस्ट नेहा धूपिया हैं.
शाहिद और मीरा की जोड़ी बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक है. ये दोनों जब भी घर से बाहर साथ में निकलते हैं तो अपनी केमेस्ट्री की वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में शाहिद और मीरा वोग के BFFs सीजन 2 की शूटिंग के लिए साथ-साथ में पहुंचे. देखें तस्वीरें
मीरा की इस ड्रेस को आशिष एन सोनी ने डिजाइन किया है. इस ड्रेस में मीरा काफी खूबसूरत लग रही थीं.
इस शो में मीरा कपूर ब्लैक टॉप और प्रिंटेड क्रॉप्ड ट्राउजर में पहुंचीं.
शाहिद कैसे पीछे रहते. उन्होंने भी पत्नी के साथ ये कैंडिड तस्वीर पोस्ट की.
इसकी शूटिंग के बाद मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ये रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की.