Smoking HOT! बॉलीवुड की क्वीन कंगना बोल्डनेस के मामले में सबको पछाड़ा, देखें तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
खिताब जीतने के बाद देव ने कहा, ‘‘मैंने कुछ भी सोचा नहीं था लेकिन हां, मुझे खुद में यकीन था. विश्वास की ताकत आपको हमेशा प्रेरित करती है. जब मेरा नाम पुकारा गया तो मैं निशब्द हो गया...’’ देव ने कहा, ‘‘खिताब जीतने के साथ जिम्मेदारी बढ़ जाती है. (मिस्टर वर्ल्ड) प्रतियोगिता कठिन होने जा रही है. आज मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं लेकिन कल से नयी यात्रा शुरू होगी और मुझे कड़ी मेहनत करनी है.’’
बता दें कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के जितेश सिंह देव ने मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब अपने नाम किया.
वह जीतेश मिस्टर वर्ल्ड 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस प्रतियोगिता में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे थे.
अभि खजूरिया पहले और पवन राव दूसरे रनर अप चुने गए.
(Photo: Manav Mangalani)
कंगना के लिए ये ड्रेस उनके फेवरिट डिजाइनर बिभू महापात्रा ने डिजाइन किया था.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
बॉलीवुड की इस क्वीन ने अपने इस बोल्ड अंदाज से सभी को बोल्ड कर दिया.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए कंगना की कुछ और भी तस्वीरें...
बता दें कि कंगना सिर्फ खुलकर बोलती ही नहीं हैं बल्कि उनका बिंदास अंदाज भी हमेशा सुर्खियों में रहता है.
कल मुंबई में आयोजित पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 के फीनाले में कुछ इस अंदाज में पहुंची कि सब उन्हें देखते ही रह गए.
सोशल मीडिया पर कंगना की मिस्टर इंडिया 2017 के साथ ये तस्वीर भी देखने को मिली है
कंगना की स्टाइलिस्ट ने उनकी ये Smokin hot तस्वीर पोस्ट की.