बेटे अबराम के साथ ईद पर 'मन्नत' के बाहर फैंस से मिले शाहरुख खान, खास अंदाज में दी मुबारकबाद
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ईद के खास मौके पर अपने घर 'मन्नत' के बाहर खड़े फैंस का अभिवादन करते दिखाई दिए. उनकी इस दौरान की काफी सारी ेबहद खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान भी उनके साथ ही दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अबराम भी अपने पापा के साथ 'मन्नत' के बाहर खड़े फैंस को ईद की मुबारकबाद देते दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ईद पर शाहरुख खान के इस ट्रेडिशनल लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि अबराम भी बचपन से ही फैंस और लाइमलाइट को हैंडन करना सीख रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं बात करें उनके बेटे अबराम की तो कैजुअल लुक में ही दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अबराम शाहरुख खान की ही तरह हाथ हवा में हिलाकर सामने खड़े हजारों लोगों को ईद मुबारक कर रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और खास तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अक्सर ही शाहरुख जब मन्नत के बाहर फैंस से मिलते हैं तो अबराम इसी तरह उनकी गोद में दिखाई देते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान शाहरुख खान अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते और वीडियो बनाते भी दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शाहरुख खान हर साल इसी तरह ईद पर अपने फैंस से मिलते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ईद के मौके पर शाहरुख खान के हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने और ईद की मुबारबाद देने के लिए घंटो उनका इंतजार करते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में शाहरुख भी ईद पर उनसे जरूर मिलते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान शाहरुख खान सफेंद रंग के पठानी सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)