'बाहुबली: द कनक्लूजन' की शूटिंग खत्म होने के बाद प्रभास ने सेट पर की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें
ये फिल्म 28 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
शूटिंग पूरी होने पर इस फिल्म के सभी क्रू मेंबर्स को प्रशस्ति पत्र (Certificate of Appreciation) भी दिया गया.
. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खलबली मचा दी थी. (Photo: Instagram)
इस दौरान प्रभास ने एक मैसेज भी दिया. Message from the darling to his darlings.... #Baahubali2 pic.twitter.com/P4kUxRYyC6— Baahubali (@BaahubaliMovie) January 6, 2017
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली -द कनक्लूजन' की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म निर्देशक राजामौली हैं ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी है. राजामौली ने ट्वीटर पर लिखा, 'प्रभास ने आपने जितना भरोसा इस प्रोजेक्ट पर किया उतना किसी ने नहीं किया. आपके 3.5 साल की मेहनत के बाद शूटिंग पूरी हुई.'
आपको बता दें कि बाहुबली को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. (Photo: Instagram)
शूटिंग पूरी करन के बाद प्रभास ने सेट पर जमकर मस्ती और सभी क्रू मेंबर्स के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं.
प्रभास के साथ राना दुग्गुबाती के साथ -साथ तमन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म की शूटिंग पूर करने के बाद इस कुछ तस्वीरें में सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.
रैपअप के बाद की कुछ और तस्वीरें आगे देखिए.
इस तस्वीर में अनुष्का शेट्टी भी नजर आ रही हैं.
'बाहुबली -द कनक्लूजन' फिल्म की ये पूरी कास्ट एंड क्रू टीम है.