IIFA 2018: ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड सितारों का लगा तांता, यूलिया, श्रद्धा से लेकर उर्वशी तक सभी ने बिखेरे जलवे
अभिनेता वरुण धवन भी इस दौरान रेड कार्पेट पर पहुंचे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
ग्रीन कार्पेट पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बोल्ड लुक में नज़र आईं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी आईफा रॉक्स में पहुंची हैं. ग्रीन कार्पेट पर श्रद्धा कपूर ब्लैक रंग की खूबसूरत गाउन में पहुंची हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आईफा के ग्रीन कार्पेट पर अभिनेत्री कृति सैनन भी बेहद खूबसूरत लिबास में पहुंची. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
यूलिया वंतूर भी ग्रीन कार्पेट पर नज़र आईं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
दीया मिर्जा भी इस दौरान आईफा रॉक्स के ग्रीन कार्पेट पर नज़र आईं. खास बात ये है कि ग्रीन कार्पेट के लिए उन्होंने ड्रेस भी ग्रीन ही चुनी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनीं दिव्या खोसला कुमार अपने पति भूषण कुमार के साथ आईफा रॉक्स में शिरकत करने पहुंची हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इन्टरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2018 (आईफा) का समारोह इस साल बैंकॉक के थाइलैंड शहर में हो रहा है. इस बार ये सिनेमा जगत के उनके काम के लिए सराहने और खिताबों से नवाज़ने वाला ये जलसा 22 जून से 24 जून तक चलेगा. इस दौरान इस समारोह में बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे शामिल होंगे. आज आईफा समारोह का पहला दिन है. इस मौके पर ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड हस्तियों का आना शुरू हो चुका है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आईफा रॉक्स में शामिल होने अभिनेता अनिल कपूर ग्रीन कार्पेट पर नज़र आए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)