IFA Utsavam: पारूल यादव ने ग्रीन कार्पेट पर दिखाया BOLD अंदाज, देखें PICS
ABP News Bureau | 30 Mar 2017 12:00 PM (IST)
1
ये अवॉर्ड पारूल को फिल्म किलिंग वीरप्पन के लिए दिया गया जिसके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा हैं.
2
(Photo: Facebook)
3
(Photo: Facebook) When in doubt, wear RED! #IIFAUtsavam2017 #UgadiSpecial #Red pic.twitter.com/LX4zTwMUMP— Parul Yadav (@TheParulYadav) March 29, 2017
4
इन दिनों आईफा उत्सवम अवॉर्ड की धूम है. ये समारोह तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए आईफा आयोजित करता है. इस समारोह में इस इंडस्ट्री के सभी बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. यहां हम आपको दिखा रहे हैं अभिनेत्री पारूल यादव की कुछ तस्वीरें जिन्होंने अपने रेड कार्पेट पर अपने बोल्ड अंदाज से सभी को चौका दिया.
5
पारूल ने ये तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर की हैं.
6
आईफा में पारूल ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता.