IN PICS: अपनी 'बेटी' की शादी में पहुंचे आमिर खान!
आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा डिज्नी और आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत निर्मित 'दंगल' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी.
गीता अपने साथी पहलवान पवन कुमार के साथ शादी कर रही हैं.
नोटबंदी के कदम का उन फिल्मों पर असर पड़ा है जो पिछले दो हफ्ते में रिलीज हुई हैं. जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें भी चिंता है क्योंकि उनकी फिल्म ‘दंगल’ दिसंबर में रिलीज होगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं. मैं टिप्पणी नहीं करूंगा. ’’
आमिर ने कहा, ‘‘हम (हस्तियां) कुछ कहने से डरते हैं. हम जो कुछ कहते हैं, उसे भिन्न दिशा में लिया जाता है. ’’
51 साल के अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मेरा सारा पैसा बैंक में है और भुगतान चेक के जरिए होता है.’’
आपको बता दें कि आने वाली फिल्म 'दंगल' में आमिर ने पदक विजेता पहलवान गीता और उनकी बहन बबीता के पिता महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया है.
इस दौरान सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम से प्रभावित नहीं हुए हैं क्योंकि उनका सारा पैसा बैंकों में सुरक्षित है.
आमिर लाल रंग की हरियाणवी पगड़ी और बगैर बाह की जैकेट में दिखाई दिए.
आमिर गीता और उनके परिवार को बधाई देने बलाली गांव पहुंचे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान रविवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान गीता फोगट के शादी समारोह में भाग लेने हरियाणा के इस कस्बे के पास स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे हैं. आगे देखें शादी की चुनिंदा तस्वीरें...