'पप्पी' के साथ आलिया की ये तस्वीरें इंटरनेट पर की जा रही हैं खूब पसंद!
पत्नी सोहा के साथ कुणाल ने शनिवार को कहा, हम इससे पिछले तीन सालो से जुड़े हैं. पिछली बार हमने दो पिल्लों को गोद लिया था. मैं इस अच्छे काम से जुड़ने के लिए आभारी हूं.
पशु प्रेमी सोहा ने कहा, हम हमेशा लोगों को जानवरों के साथ वक्त बिताने के लिए प्रेरित करते हैं.
कुणाल को कुत्ते या बिल्ली में से कौन पसंद है? इस पर उन्होंने कहा कि वह कुत्तों को अधिक पसंद करते हैं.
कार्यक्रम में बहन शाहीन के साथ पहुंचीं आलिया बिल्लियों को घर ले जाना चाहती हैं.
उन्होंने कहा, मेरे घर में पहले से ही दो बिल्लियां हैं. मैं एक और बिल्ली घर ले जा सकती हूं, लेकिन मॉम ने बिल्लियों को घर लाने के खिलाफ मुझे चेतावनी दी है, क्योंकि मैं उनकी देखभाल करने में सक्षम नहीं हूं.
इस अभियान का लक्ष्य जानवरों के लिए घर तलाशना है.
सैफ अली खान, आलिया भट्ट, सोहा अली खान और कुणाल खेमू जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने एडॉप्टेथन में भाग लिया, जहां जानवर प्रेमी 150 से अधिक भारतीय नस्लों के पिल्लों और बिल्ली के बच्चों में से उन्हें अपनाने के लिए चुन सकते हैं. आगे देखिए कुछ बेहतरीन और चुनिंदा तस्वीरें...