एक हफ्ते बाद भी 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, जानें कलेक्शन
फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के आमिर खान प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है.
बता दें कि ये फिल्म भारत में 1750 पर्दो पर रिलीज हुई है और विदेशों में इसे 1090 पर्दो पर रिलीज किया गया है.
दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है. इंसिया गायिका बनने के ख्वाब देखती है.
इस तरह इस फिल्म ने रिलीज़ के 8 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41.59 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
और आठवें दिन यानि गुरुवार को ये फिल्म 2.29 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है.
सातवें दिन बुधवार को आमिर की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 2.40 करोड़ रुपए की कमाई की.
फिल्म की छठे दिन की कमाई 2.75 करोड़ रुपए की रही.
वहीं, सोमवार को पांचवें दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 3.05 करोड़ रुपए ही बटोर पाई.
रविवार को चौथे दिन फिल्म की कमाई 8.50 करोड़ रुपए की हुई.
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.
फिल्म ने तीसरे दिन शनिवार 8.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
गौरतलब है कि फिल्म 19 अक्टूबर यानी गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अपने ओपनिंग डे पर इसने सिर्फ 4.80 करोड़ रुपए की ही कमाई की.