काफी समय बाद बेटी सारा के साथ नज़र आए सैफ अली खान, देखें Pics
ABP News Bureau | 23 May 2018 05:55 PM (IST)
1
अभिनेता सैफ अली खान आज मुंबई में अपनी बेटी सारा अली खान के साथ नज़र आए. काफी दिनों बाद बाप-बेटी की साथ में ऐसी तस्वीरें देखने को मिली हैं. (Photo: manav Mangalani)
2
इन दिनों करीना कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं ऐसे में सैफ बेटी के साथ समय बिताते नज़र आए. (Photo: manav Mangalani)
3
सारा अली खान यहां पर कुर्ता और प्लाजो में नज़र आईँ. (Photo: manav Mangalani)
4
बता दें कि सारा जल्द ही फिल्म केदारनाथ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. (Photo: manav Mangalani)
5
इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है. शूटिंग की तस्वीरें अक्सर देखने को मिलती हैं. (Photo: manav Mangalani)
6
फिल्म में सारा एक साधारण लड़की का किरदार निभा रही हैं और अक्सर वो बाहर भी सलवार-सूट में ही नज़र आती हैं. (Photo: manav Mangalani)