SPOTTED: ब्वॉयफ्रेंड साथ दिखीं करिश्मा कपूर, मीडिया को देख बदल ली राहें
करिश्मा कपूर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान दोनों साथ में एंट्री करते तो दिखे लेकिन मीडिया के कैमरों को देखते ही दोनों एक दूसरे से दूरी बनाते दिखे.
कुछ वक्त पहले करिश्मा कपूर और संदीप बहन करीना कपूर के घर भी पहुंची थी. करिश्मा उस दौरान सैफ मिलने पहुंची थी क्योंकि सैफ काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट द्वारा बरी किए गए थे.
दोनों ही अपने रिश्तों पर चुप्पी साधे रखना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि मीडिया के चलते वो एक दूसरे से मिलना कम कर रहे हों.
करिश्मा और संदीप ने अपने रिश्तों को लेकर कभी खुलकर बात तो नहीं की लेकिन उन्होंने कभी भी खुलकर अपने रिश्तों की खबरों को नकारा भी नहीं है.
बता दें कि करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के कुछ वक्त बाद से ही करिश्मा की संदीप को डेट करने की खबरें आ रही हैं. (सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)