'लव आजकल 2' के सेट से तस्वीरें लीक, सारा और कार्तिक आर्यन अपना लुक छिपाते दिखे
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 12 Jun 2019 08:46 PM (IST)
1
सारा के बाल भी कलर हैं. ग्रीन कलर की वजह से उनके इस लुक को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं.
2
सेट पर सारा अपना ये लुक छिपाती भी नज़र आईं लेकिन फिर भी ये तस्वीरें लीक हो गईं.
3
सारा अली खान इस लीक तस्वीर में नियॉन कलर के टॉप में नज़र आ रही हैं. जींस और ब्लैक हाई हील्स में सारा अली खान गजब ढ़ा रही हैं.
4
इन दिनों सारा अली खान और कार्तिक आर्यन मुंबई में 'लव आजकल 2' की शूटिंग कर रहे हैं. आज सेट से इन दोनों सितारों की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं.
5
बता दें कि ये दोनों सितारे काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
6
वहीं कार्तिक आर्यन भी कैमरे में कैद हो गए. कार्तिक आर्यन को तो आप पहचान भी नहीं पाएंगे. कार्तिक इन तस्वीरों में मूछों में नज़र आ रहे हैं. उनका ये बदला बदला अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.