सारा अली खान ने 'कुली नंबर 1' के सेट पर मनाया जन्मदिन, सामने आईं ये INSIDE तस्वीरें
सारा ने अपना जन्मदिन बेंकॉक में मनाया , जहां वो अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की टीम ने ही उनके लिए ये खूबसूरत केक अरेंज किया था.
इन सब के अलावा सारा के जन्मदिन में एक बेहद खास मेहमान भी पहुंचा था जिसकी किसी ने शायद उम्मीद भी नहीं की थी.
इस बर्थडे सेलिब्रेशन में वरुण धवन के साथ फिल्म निर्देशक डेविड धवन भी नजर आए.
इसके अलावा सारा अली खान की मम्मी अमृता सिंह भी उनके जन्मदिन पर खासतौर से पहुंची थी.
सारा के जन्मदिन के लिए एक्टर कार्तिक आर्यन खासतौर पर पहुंचे थे. उन्होंने ये तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस. (सभी तस्वीरें -सोशल मीडिया)
सारा अली खान ने हाल ही में अपना 24वां जन्मदिन मनाया है. सारा अली खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ इन्साइड तस्वीरें सामने आईं हैं.
सारा अपनी मम्मी के साथ वहां के मंदिर में दर्शन करने भी पहुंची.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि सारा के कोस्टार वरुण धवन उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं.