बारिश में फंसी सारा अली खान के लिए छाता लेकर पहुंचे कार्तिक आर्यन, देखें खास तस्वीरें
(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
दोनों के लगातार साथ अक्सर दिखाई दिए जाने के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं.
हाल ही में कुछ बेहद खास तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें कार्तिक आर्यन बारिश में फंसी सारा अली खान को बचाने पहुंचे.
दोनों ही जल्द फिल्म में साथ काम करते नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग के अलावा भी दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा जाता है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों एक दूसरे के साथ अक्सर आउटिंग करते नजर आते हैं.
बीते दिनों सारा अली खान अपने खास दोस्त कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए लखनऊ पहुंची थी.
इस समय दोनों ही सेलेब्स अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन फिर भी कई मौके पर दोनों को साथ में देखा जा सकता है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बहुत जल्द फिल्म 'लव आजकल ' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म की जा चुकी है.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जिम से बाहर आते हुए सारा अली खान बारिश में फंस गई थी. तभी कार्तिक आर्यन भी जेंटलमेन की तरह उनके लिए छाता लिए नजर आए.