सपना चौधरी का Transformed Look हो रहा है वायरल, अपनाया वेस्टर्न अवतार
हरियाणवी डांसर और 'बिग बॉस' सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार कारण कुछ और ही है. (Photo: itssapnachoudhary)
पिछले दिनों सपना चौधरी के भाई की शादी हुई है. जिसमें बिग बॉस के कई सारे कंटेस्टेंस्ट नजर आए थे. (Photo: itssapnachoudhary)
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी का वैरिफाइड पेज है और जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. (Photo: itssapnachoudhary)
सपना चौधरी के फैन पहले हरियाणा ज्यादा थे लेकिन बिग बॉस 11 के सीजन के बाद से इनकी फैन फालोइंग पूरे देश में बढ़ गई है. (Photo: itssapnachoudhary)
सपना चौधरी अपने फिटनेस पर पहले से ज्यादा ध्यान दे रही हैं. सपना ने अपना वजन कम कर लिया है. (Photo: itssapnachoudhary)
अभी बीते दिनों सपना ने अर्शी खान और राखी सावंत के साथ बनारस में सपा नेता डॉ बहादुर सिंह यादव के बेटे की शादी समारोह में हिस्सा लिया था. (Photo: itssapnachoudhary)
सपना हाल के दिनों में कई फिल्मों और अवार्ड कार्यक्रम में परफार्मेंस देती नजर आई हैं. (Photo: itssapnachoudhary)
इस आइटम सॉन्स के बाद सभी को उनके बॉलीवुड डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo: itssapnachoudhary)
'सोनू के टीटू की स्वीटी की शादी' में आइटम सॉन्ग पर डांस कर जहां सपना सने सभी को हैरान कर दिया था. वहीं पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी भी दर्ज करा दी है. (Photo: itssapnachoudhary)
दरअसल, सपना को अक्सर ही फैंस ने शूट, साड़ी और लहंगे जैसे ट्रेडिशनल लुक में देखा है. ऐसे में अब उनका वेस्टर्न लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. (Photo: itssapnachoudhary)
फिल्मों की बात करें तो 'बिग बॉस' में जाने के बाद सपना की लोकप्रियता काफी बढ़ गई हैं. (Photo: itssapnachoudhary)
इन तस्वीरों में सपना का लुक एकदम ट्रान्सफॉर्म हो गया है. फैंस उनके इस लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo: itssapnachoudhary)
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है जो इस बार उनका स्पॉटलाइट में आने का कारण बन गई हैं. (Photo: itssapnachoudhary)