'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं सलमान खान, परिवार का ध्यान यूं रख रही हैं कैटरीना कैफ
कैमरा पर्सन्स को पोज देती कैटरीना. इस दौरान कैटरीना कैफी खुश नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कुछ इस क्यूट अंदाज में आयुष डिनर के बाद कैमरे में कैद किए गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गाड़ी में बैठतीं सलमान की बड़ी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद कैटरीना और सलमान की बहने अलग-अलग गाड़ियों से रवाना हो गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आयुष के साथ खेलते और प्यार करते कैटरीना की कई तस्वीरें और वीडियोज पहले भी सामने आ चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अर्पिता और अलवीरा को गले लगाने के बाद कैटरीना ने अर्पिता के बेटे आयुष को प्यार भी किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
डिनर के बाद कैटरीना ने अर्पिता और अलवीरा को गले लगाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले कैटरीना अर्पिता के साथ सिद्धीविनायक मंदिर में उनके लिए दुआ करने भी पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहली बार नहीं है जब कैटरीना की सलमान के परिवार के साथ ऐसे करीबी रिश्ते सामने आए है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैटरीना ने सलमान खान की बहनों के साथ जमकर मस्ती भी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जहां सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' में बिजी है वहीं कैटरीना कैफ उनकी फैमिली के साथ हैंगआउट करती नजर आ रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दरअसल, कैटरीना कैफ और सलमान खान की बहन अलवीरा और अर्पिता डिनर पर स्पॉट किए गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की करीबियों से तो सभी वाकिफ हैं. हाल ही में एक बार फिर से न सिर्फ सलमान खान बल्कि उनके पूरे परिवार के साथ कैटरीना की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आईं. आगे की स्लाइड्स में देखिए सलमान खान की बहनों के साथ डिनर पर निकलीं कैटरीना की खूबससूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)