Lakmé Fashion Week day 1: पहली बार रैंप पर उतरीं 'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा, देखें तस्वीरें
मुंबई में लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 (एलएफडब्ल्यू) की शुरूआत हो चुकी है. इस फैशन वीक में पहले दिन रैंप पर दंगल गर्ल सान्य मल्होत्रा रैंप वॉक करती नज़र आईँ. आगे देखें तस्वीरें
सान्या ने रैंप वॉक के बाद इस बारे में बात करते हुए बताया कि दंगल को मिली सफलता के बाद भी उनका फैशन स्टाइल बदला नहीं हैं.
सान्या ने ये रैंप पर वॉक The Meraki Project के लिए किया.
(Photos: Manav Mangalani)
रैंप वॉक के बाद सान्या ने कहा- मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित थी और मैंने इन्जॉय भी किया.
सान्या का कहना है कि वो पहले की तरह ही आरामदायक तरीके से बाहर निकलती हैं. @sanyamalhotra_ talks about @themerakiproject #LakmeFashionWeek Winter/Festive 2017 @6degreeplatform A post shared by Lakmé Fashion Week (@lakmefashionwk) on Aug 16, 2017 at 4:28am PDT
आपको बता दें कि सान्या को आमिर खान की फिल्म दंगल से पॉपुलैरिटी मिली. इस फिल्म के लिए सान्या की खूब तारीफ हुई थी.
सान्या का रैंप पर ये डेब्यू था और यहां पर वो फुल कॉन्फिडेंस में नज़र आईं.
रैंप पर सान्या डांस करती भी नज़र आईं.
रैंप पर सान्या ब्लैक-ग्रे कलर की ड्रेस में नज़र आईँ.