SEE PICS: संजय दत्त ने बेटे शहरान और बेटी इकरा संग पहली बार कराया फोटोशूट
ABP News Bureau | 13 Nov 2017 05:34 PM (IST)
1
संजय दत्त ने पहली बार अपने जुड़वा बच्चों बेटे शहरान और बेटी इकरा के साथ फोटोशूट करवाया है. उन्होंने ये फोटोशूट एचटी ब्रंच के लिए करवाया है.
2
बता दें कि इकरा और शहरान का जन्म 21 अक्टूबर 2010 को हुआ था.
3
फोटोशूट की सभी तस्वीरें बेहद ही क्यूट हैं. इन तस्वीरों में ‘पापा’ संजय दत्त और बेटे शहरान और बेटी इकरा के बीच की बॉन्डिंग शानदार लगी रही है
4
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये मेरी दुनिया हैं. इस अच्छे फोटोशूट के लिए शुक्रिया एचटी ब्रंच.”
5
फोटोशूट की तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. तस्वीर में संजय अपने बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.