'यमला पगला दिवाना 3' में कैमिया करते नज़र आएंगे सलमान खान, धर्मेंद्र के साथ की है शूटिंग, देखें
शूटिंग के सेट से ये तस्वीर देखने को मिली है जिसमें ये दोनों सुपरस्टार्स साजिद नाडियावाला के साथ नज़र आ रहे हैं. ये पल साजिद नाडियावाला के लिए बहुत ही इमोशनल रहा क्यों कि प्रोड्यूसर के तौर पर साजिद की पहली फिल्म धर्मेंद्र के साथ थी और डायरेक्टर के रूप में पहली फिल्म सलमान के साथ थी.
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान फिल्म 'यमला पगला दीवाना : फिर से' में कैमियो करते नज़र आएंगे.
कुछ दिनों पहले धर्मेद्र ने कहा था कि सलमान खान उनके लिए हमेशा बेटे जैसे रहेंगे.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
शूटिंग के सेट से सोनाक्षी सिन्हा की ये तस्वीरें देखने को मिली हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
इन दोनों के अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगी.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सलमान खान ने हाल ही में धर्मेंद्र के साथ शूटिंग भी की है.
(Photo: Manav Mangalani)
पिता और बेटों के अभिनय से सजा फिल्म का पहला सीक्वल हिट रहा था. फिल्म का सीक्वल 2013 में रिलीज हुआ था लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गया था.
फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और कृति खरबंदा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
बता दें कि ये फिल्म 'यमला पगला दीवाना' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.