PHOTOS: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अलग-अलग पहुंचे शाहरूख खान और सलमान खान, देखिए तस्वीरें
ईद पर सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई है जिसे समीक्षकों ने तो अच्छा नहीं बताया है लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
लेकिन अब सलमान और शाहरूख फिर से एक दूसरे के दोस्त बन चुके हैं और ये दोस्ती यहां तक पहुंच गई है कि दोनों एक दूसरे की फिल्मों का प्रमोशन भी करते हैं.
इस पार्टी शाहरूख और सलमान दोनों अलग-अलग समय पर पहुंचे.
(Photo: Manav Mangalani)
दिलचस्प ये था कि सलमान और शाहरूख एक ही कलर के कपड़ों में ये पार्टी अटेंड करने पहुंचे.
(Photo: Manav Mangalani)
मुंबई में शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें सुपरस्टार सलमान खान और शाहरूख दोनों ने शिरकत की.
इस साल लेकिन ईद पर सलमान और शाहरूख की साथ में तस्वीरें देखने को नहीं मिली.
हर साल इस पार्टी पर लोगों की नज़र रहती थी क्योंकि ये दोनों सुपरस्टार यहां साथ पहुंचते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
(Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी में शाहरूख खान का अलग ही अंदाज देखने को मिला.
(Photo: Manav Mangalani)
White शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक जूते में शाहरूख बहुत ही हैंडसम लग रहे थे.
(Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि पहले जब शाहरूख-सलमान एक दूसरे को अवॉइड करते थे तब बाबा सिद्दीकी इन दोनों के साथ पार्टी में बुलाते थे और दोनों एक दूसरे से गले मिलते थे. ऐसी तस्वीरें खूब सुर्खियां बनती थीं.
इस पार्टी में लोग शाहरूख के साथ सेल्फी लेते भी दिखे.
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में भी शाहरूख खान नज़र आए हैं और उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.
आगे देखिए इस पार्टी की कुछ और भी तस्वीरें