अरबाज खान के 50वें बर्थडे बैश में शामिल हुआ पूरा ‘खानदान’, सनी लियोनी भी आईं नजर
सोनल चौहान.
मलाइका अरोड़ा.
वत्सल सेठ.
करिश्मा कपूर.
बर्थडे में ईशा गुप्ता भी नजर आईं.
मलाइका अरोड़ा.
अरबाज के इस खास दिन को और खास बनाने उनकी एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा भी बर्थडे में नजर आईं.
सनी लियोनी.
सोहेल खान और पत्नी सीमा खान.
बॉबी देओल.
अरबाज खान.
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनका पूरा परिवार उनके साथ दिखाई दिया. इस खास दिन पर उनके साथ परिवार के अलावा बॉलीवुड जगत के भी कई सितारे नजर आए. अरबाज के 50वें बर्थडे बैश को यादगार बनाने के लिए पूरे ‘खान’ दान ने इस पार्टी में शिरकत की.
हेलन, सोहेल खान और सलीम खान.
अरबाज के इस खास दिन पर उनके पिता सलीम खान भी नजर आएं. यही नहीं पापा के अलावा मां हेलन और भाई सोहेल खान भी इस पार्टी में शामिल हुएं.
हेलन, सोहेल खान और सलीम खान.
बर्थडे बैश में सलमान खान भी पहुंचे थे. पार्टी के बाद सलमान सोहेल खान और पापा सलीम के साथ ही बाहर निकलें.
सलमान खान और सोहेल खान.
पार्टी के बाद सबसे खास लम्हा तब आया, जब सलमान मां हेलन को गाड़ी में बैठाकर उनका हाथ चूमते नजर आएं. भाई के बर्थडे में सलमान का मां से ये प्यार काफी मनमोहक लग रहा था.
अरबाज खान.
अरबाज के बर्थडे में उनकी अपकमिंग फिल्म में काम कर रहीं एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी शिरकत की. बता दें कि सनी, अरबाज खान के साथ फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आएंगी.