सलमान ने किया शाहरुख की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, देखें फर्स्ट लुक
सलमान ने कहा, ‘‘ शाहरुख की फिल्म आ रही है. डेट मैंने डिसाइड कर दी है. टाइटल तुम लोग डिसाइड करो. अनुष्का शर्मा और इम्तियाज अली को शुभकामनाएं.’’
सुपरस्टार सलमान खान ने निर्देशक इम्तियाज अली के साथ अपने खास दोस्त शाहरुख खान की आने वाली फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान ट्विटर पर की. अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं. सलमान ने रिलीज डेट के साथ-साथ फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया. आगे जानें शाहरुख, सलमान और अनुष्का के बीच ट्विटर पर क्या-क्या बातें हुई हैं?
इसके बाद अनुष्का शर्मा के एक ट्वीट के रिप्लाई में शाहरुख ने कहा, भाई सलमान ने जब कमिटमेंट कर दिया है तो अब हम कौन होते हैं. 11 अगस्त 2017 ही है.
आलिया भट्ट ने भी अपने ट्विटर पेज पर फिल्म के रिलीज होने की तारीख शेयर की.
शाहरूख ने इसके लिए सलमान और आलिया दोनो का शुक्रिया अदा किया.
आपको बता दें कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हो पाया है. ट्विटर पर सलमान, शाहरुख, अनुष्का और करण जौहर फिल्म के नाम के लिए एकदूसरे/फैंस से सुझाव मांग रहे हैं.
इस फिल्म का वर्किंग टाइटल ‘‘दि रिंग’’ है और सलमान ने अपने फैंस से इस फिल्म के लिए नाम सुझाने को कहा है.