'दबंग 3' की शूटिंग के बीच स्पेशल बच्चों के बीच पहुंचे सलमान खान, सामने आईं ये खास तस्वीरें
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा 'दबंग 3' की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में हैं.
इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हां वहां स्पेशल बच्चों के साथ वक्त बिताते नजर आए.
(सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम @kakbina)
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह सलमान खान बच्चों के साथ घुल मिल गए हैं और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
एक अन्य कैप्शन के जरिए बीना ने बताया कि सलमान खान ने उमंग जयपुर के सोलर सिस्टम का खर्च उठाया है.
वहीं एक अन्य तस्वीर में सोनाक्षी और बीना बच्चों के समूह के साथ तस्वीर के लिए पोज देती नजर आ रही है.
तस्वीर के कैप्शन में बीना ने लिखा है, सेट पर डांस करने के दौरान. 'दबंग 3' के सेट पर सलमान खान उमंग जयपुर के बच्चों के साथ खास वक्त बिताते हुए. क्रू के सदस्यों द्वारा बच्चों के लिए खास टेंट बनाया गया है और उन्हें पेटीज, वेफर और पेस्ट्रीज की पार्टी दी गई.
बीना द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में से एक तस्वीर में सलमान खान उन बच्चों में से एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
फिल्म के सेट पर विशेष बच्चों के साथ बिताए गए वक्त की कई तस्वीरें साझा की हैं.