IN PICS: छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटे करीना और सैफ, पापा के कंधे पर इंजॉय करते दिखे तैमूर
एबीपी न्यूज़ | 21 Aug 2019 01:58 PM (IST)
1
(सभी तस्वीरें-मानव मंगलानी)
2
इन छुट्टियों के अपनी वर्किंग कमिटमेंट्स के दौरान करीना कपूर को कई बार मुंबई लौटकर आना पड़ा.
3
छुट्टियों के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं.
4
बीते काफी समय से सैफ अली खान फैमिली के साथ वहां छु्ट्टियां मना रहे थे.
5
पापा सैफ अली खान के कंधे पर बैठे तैमूर इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे.
6
तैमूर अली खान इस दौरान पापा सैफ अली खान की के कंधे पर बैठे नजर आए.
7
करीना कपूर और सैफ के साथ तैमूर अली खान भी एयरपोर्ट पर नजर आए.
8
करीना कपूर खान और सैफ अली खान छुट्टियों से लौट आए हैं. आज उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.