मनीष मल्होत्रा के स्टोर से इस अंदाज में हंसती-मुस्कुराती निकलीं सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर
यहां कि वो विदेश में भी सलमान के परिवार के साथ छुट्टियां एन्जवॉय करती दिखाई दी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि यूलिया सलमान के परिवार के साथ अक्सर नजर आती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने इस रिलेशन को लेकर पब्लिकली बात नहीं की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यूलिया और सलमान के रिलेशन ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही यूलिया 'रेस 3' के प्रमोशन के दौरान भी पूरी स्टार कास्ट के साथ नजर आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दिलचस्प बात ये है कि इस गाने को सलमान खान ने खुद लिखा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दरअसल, यूलिया ने इस फिल्म का कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ गाना 'सेल्फिश' गाया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यूलिया काफी समय से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं जिसका कारण है सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3'. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस लुक को सपोर्ट करने के लिए यूलिया ने हाई हील्स पहनी हुईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यूलिया इस दौरान व्हाइटच कलर की शर्ट और स्कर्ट और में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलमान खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर दुनिया भर में पहचानी जाने वाली अभिनेत्री यूलिया वंतूर हाल ही में मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बहार स्पॉट की गई. इस दौरान उनकी काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं. आगे की स्लाइड्स का रुक करके देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)