Raksha Bandhan 2018: पहली बार तैमूर को राखी बांधने पहुंचीं सारा अली खान, फिर शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें
वहीं सैफ अली खान को राखी बांधने सोहा अली खान भी पहुंचीं थी. पूरे परिवार की ये तस्वीर देखने को मिली है.
सारा, इब्राहिम, तैमूर और इनाया की खूबसूरत तस्वीर भी देखने को मिली है.
भाई इब्राहिम के साथ सारा की ये तस्वीरें वायरल हो रही है.
सारा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टा पर पोस्ट की.
पहले सारा ने अपने घर पर इब्राहिम को राखी बांधी और उसके बाद ये दोनों करीना और सैफ के घर तैमूर को राखी बांधने पहुंचीं.
सारा ने भाई इब्राहिम को सुबह-सुबह की राखी बांधी.
सारा के साथ तैमूर की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.
इसके बाद तैमूर ने सारा के साथ खूब मस्ती भी की.
तैमूर ने दीदी सारा से इतने क्यूट अंदाज में चुपचाप राखी बंधवाई.
रक्षाबंधन के त्यौहार को बॉलीवुड इंडस्ट्री ने बहुत ही धूमधाम सेलिब्रेट किया है. खान परिवार से लेकर कपूर खानदार तक सभी बड़े सितारों ने बहनों से राखी पर कलाई बधवाई. कल सारा अली खान भी भाई इब्राहिम के साथ तैमूर को राखी बांधने पहुंचीं.
सारा अली खा यहां ट्रेडिशनल अवतार में काफी ग्लैमरस नज़र आ रही थीं.
(Photo: Instagram, Manav Mangalani)
सारा के हाथ में यहां राखी की थाली भी नज़र आई.
राखी बांधने के बाद सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर के साथ तस्वीर भी शेयर की.