कैटरीना कैफ को कार तक ड्रॉप करने के बाद खुद ऑटो रिक्शा राइड पर निकले सलमान खान, देखें तस्वीरें
कुछ दिनों पहले ही सलमान और कैटरीना फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग खत्म कर मुंबई वापस लौटे हैं.
कल ये दोनों स्टार्स अपने प्रमोशन के लिए मुंबई के महबूब स्टुडियो में मौजूद थे. कैटरीना कैफ अपने इंटरव्यू खत्म करने के बाद ही अचानक ही सलमान खान से मिलने उनके सेट पर पहुंच गईं.
इसके बाद सलमान खान भी अपना कर्ट्सी दिखाते हुए कैटरीना को उनकी कार तक ड्रॉप करने पहुंचे.
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए सलमान के रिक्शा राइड की कुछ और भी तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
आपको बता दें कि इसी महीने ईंद पर 25 जून को रिलीज होने वाली है.
कैटरीना को ड्रॉप करने के बाद सलमान खान खुद वहां से ऑटो रिक्शा ड्राइव पर निकल गए.
ऐसा कम ही होता है जब सलमान अपनी किसी हिरोईन को उनकी गाड़ी तक छोड़ने के लिए पहुंचे.
आजकल सलमान खान अपनी ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वहीं 'टाइगर जिंदा है' में उनकी अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.