'टाइगर जिंदा है' के सेट की ये जबदस्त तस्वीरें, आपका भी बना देंगी फिल्म देखने का मूड
ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में लंबे समय बाद कैटरीना और सलमान की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी बेचैन हो रहे हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे.
फिल्म मे कैटरीना कैफ का ये अंदाज फैंस की फिल्म देखने की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा देगा. आपको बता दें कि खतरनाक हथियारों को चलाने के लिए कैटरीना ने काफी सख्त ट्रेनिंग ली है.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कई देशों में चल रही है. ऐसे में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं है जिन्हें ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
पहले सलमान खान का लुक भी स्टंट करते हुए रिलीज किया जा चुका है. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
आपको बता दें फिल्म का नया पोस्टर है जिसमें कैटरीना बंदूक के साथ जबरदस्त स्टंट करती नजर आ रही हैं. कुछ ही देर पहले फिल्म के डायरेक्टर ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट की है.
कैटरीना कैफ और सलमान खान के साथ फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर. ये तस्वीर देखने के बाद ये तो साफ है कि फिल्म में कैटरीना और सलमान की केमेस्ट्री काफी जबरदस्त होने वाली है.