Photos: डांस शो पर साथ में पहुंचे सलमान और कैटरीना, चिकनी चमेली पर थिरके सलमान
ABP News Bureau | 14 Dec 2017 04:52 PM (IST)
1
सलमान और कैटरीना की कैमेस्ट्री उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में जबरदस्त दिखाई दे रही है औऱ खूब सुर्खियां भी बटोर रही है.
2
सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ चिकनी चमेली पर थिरकते भी नजर आए.
3
अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को प्रमोट करने के लिए सलमान खान 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर पहुंचे.
4
इस दौरान सलमान और कैटरीना ने भी जबरदस्त मस्ती की.
5
सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची.
6
इस दौरन सलमान खान औऱ कैटरीना कैफ ने मिथुन दा के साथ पाउट वाली सेल्फी भी ली. Photo (Manav Manglani)
7
सलमान ने अपने गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर डांस भी किया.
8
'डांस इंडिया डांस' के सेट पर सलमान खान ने मिथुन दा के साथ खूब मस्ती की.