GQ मैगजीन के कवर पर नज़र आएंगी राधिका आप्टे, कराया है ग्लैमरस फोटोशूट
ABP News Bureau | 14 Dec 2017 02:54 PM (IST)
1
ये फोटोशूट राधिका ने GQ मैगजीन के लिए कराया है.
2
बॉलीवुड फिल्म 'फोबिया', 'पार्च्ड' और 'मांझी- द माउंटेन' में अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोर चुकी अभिनेत्री राधिका आप्टे इन दिनों एक फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं.
3
(Photos: Instagram)
4
इसके अलावा राधिका फिल्म 'पैडमैन' में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और सोनम कपूर हैं. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी.
5
राधिका GQ मैगजीन के दिसंबर इश्यू के कवर पर नज़र आएंगी. साथ ही इसमें राधिका के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी काफी कुछ पढ़ने को मिलेगा.
6
इन तस्वीरों में राधिका का बहुत ही ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है.
7
इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें राधिका ने और कुछ GQ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.