मां बनने वाली हैं अभिनेत्री रंभा, बेबी बंप के साथ शेयर की गुड न्यूज़
हाल ही में रंभा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस के साथ तीसरी बार मां बनने की खुशी साझा की है. (Photo: rambhaindran)
रंभा को इंस्टाग्राम पेज देखें तो पूरा का पूरा उनकी दो बेटियों, पति और परिवार की खूबसूरत तस्वीरों से पटा हुआ है. (Photo: rambhaindran)
सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट करते हुए रंभा ने लिखा, मैं ये खुशखबरी सभी से साथ बंटना चाहती हूं कि मैं अपने तीसरे बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हूं. प्रेग्नेंसी में मैं अपने बेबी बंप को दिखाते हुए गर्व महसूस कर रही हूं. मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकती. मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए दुआ कीजिए. (Photo: rambhaindran)
फिल्मी दुनिया के ग्लैमर और चकाचौंध से दूर रंभा इन दिनों काफी अपने पूरे परिवार के साथ जश्न मना रही है. दरअसल, रंभा एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. (Photo: rambhaindran)
ये तीसरी बार है जब रंभा बच्चे को जन्म देंगी. इससे पहले दो बेटियों को जन्म दे चुकी हैं. जिनकी क्यूट तस्वीरे वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती रहती है. (Photo: rambhaindran)
फिल्मी परदे से दूर रंभा इन दिनों शादी के बाद अपना समय परिवार और बच्चों के साथ बिता रही है. इसका गवाह है उनका सोशल मीडिया एकाउंट. (Photo: rambhaindran)
रंभा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और परिवार समेत अपनी कई खूबसूरत त्सवीरें उन्हेंने इंस्ट्ग्राम पर शेयर की हुई हैं.
बता दें कि रंभा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं. इसके साथ ही अपने एक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में भी काफी ानम कमाया. रांभा सलमान खान के साथ 'बंधन' और 'जुड़वा' जैसी हिट फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आ चुकी हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है. ऐसे में फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं कि वो आजकल कहां है और क्या कर रही हैं. तो देर किस बात की आगे की स्लाइड्स में जानिए आखिर परदे से दूर कहां और क्या कर रही है सलमान खान की ये हीरोइन. (Photo: rambhaindran)