मां सलमा के बर्थडे को अर्पिता ने बनाया खास, सेलिब्रेशन में मलाइका सहित परिवार के कई लोग हुए शामिल
सेलिब्रेशन की ये तस्वीर भी अर्पिता ने शेयर की है और बताया कि मां का 75वां बर्थडे उन्होंने इस तरह सेलिब्रेट किया.
मां सलमा के बर्थडे को खास बनाने के लिए अर्पिता ने अपने घर पर ही डिनर पार्टी रखा. इस तस्वीर के जरिए अर्पिता ने सलमा को बर्थडे विश किया.
इस सेलिब्रेशन के बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली.
बीती रात सलमान खान की मां सलमा का बर्थडे अर्पिता खान ने अपने घर पर सेलिब्रेट किया जिसमें मलाइका अरोड़ा, हेलेन सहित इस परिवार के कई सदस्य पहुंचे.
सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी अपने बेटे के साथ अर्पिता के घर पहुंचीं.
(Photos: Manav mangalani)
हमेशा की तरह यहां भी मलाइका ने अपने इस अवतार से सभी का मन मोह लिया.
भले ही अरबाज खान से मलाइका तलाक ले चुकी हैं और इस खानदान के हर सेलिब्रेशन के मौके पर वो नज़र आती हैं.
अपनी सास के बर्थडे सेलिब्रेशन के इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा कुछ इस अंदाज में पहुंची.
मलाइका व्हाइट ड्रेस में बहुत ही ग्लैमरस नज़र आ रही थीं.
डिनर के लिए अभिनेत्री हेलन भी पहुंचीं.