बॉलीवुड-टीवी की 1600 हीरोइनों सहित भारतीय महिलाओं ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
एबीपी न्यूज़ | 08 Nov 2016 09:06 AM (IST)
1
मुंबई के एक मैदान में फिल्म और टीवी की दुनिया की 1600 हीरोइनें उतरीं और एक साथ प्लैंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
2
ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक
3
कल्कि कोचलिन
4
महिलाओं के एक साथ प्लैंक करने का भारतीय महिलाओं ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में हुआ.
5
यहां इन सारी हसीनाओं ने मिलकर एक साथ प्लैंक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
6
महिलाओं में फिटनेस के लिए जागरूकता पैदा करने के मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
7
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और टेलीविजन की 1600 हीरोइनें शामिल हुईं.
8
इस एक्सरसाइज से शरीर का संतुलन और पोशजर भी सुधरता है.
9
बॉलीवुड हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस
10
प्लैंक पेट और कमर की मांसपेशियों को मजबूत बनाने की एक्सरसाइज है.
11
और टीवी की दुनिया की कई खूबसूरत हसीनाएं.