पापा सैफ के साथ बैठकर रोते नज़र आए तैमूर अली खान, सामने आई तस्वीरें
सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ स्पॉट किए गए. इस दौरान तैमूर रोते हुए नज़र आए. हालांकि सैफ तैमूर के बगल में चुपचाप बैठे दिखे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसा कम ही देखा जाता है जब तैमूर कहीं बैठे नज़र आए. अक्सर तैमूर की ऐसी तस्वीरें ही देखने को मिलती हैं जिसमें वो चलते फिरते या गोद में नज़र आते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि अभी हाल ही में सैफ, करीन कपूर खान और तैमूर मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ के परिवार के अलावा मालदी में छुट्टियां मनाने उनकी बहन सोहा अली खान भी उनके साथ पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मालदीव में छुट्टियां मनाने के दौरान तैमूर और सैफ-करीना की कई तस्वीरें सामने आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोहा अपनी बेटी इनाया और पति कुणाल खेमू के साथ वहां खूब मस्ती करती नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यही वजह है की पापराज़ी उनकी हर हरकत को कैमरा में कैद करते नज़र आते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)